बाराद्वारी मैदान में 25 सितंबर को होगा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के साकची स्थित बाराद्वारी मैदान में 25 सितंबर को क्रेजी इवेंट्स की ओर से डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को केवल पास के जरिए ही प्रवेश मिलेगा, जिसे आयोजकों से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

DJ Lopa और अन्य कलाकारों की धुन पर थिरकेंगे डांडिया प्रेमी
डांडिया प्रेमियों को झुमाने के लिए कोलकाता से खासतौर पर DJ Lopa आएंगी। इसके अलावा DJ पवन प्रतीक, DJ रोहन और DJ करण भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फोटोग्राफी और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए फूड स्टॉल्स की व्यवस्था की गई है।

खास आकर्षण और सरप्राइज गिफ्ट्स का होगा इंतजार
क्रेजी इवेंट्स ने प्रतिभागियों के लिए कई सरप्राइज गिफ्ट्स और विशेष आकर्षण की योजना बनाई है। इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और यादगार पल संजोने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस भव्य आयोजन के सूत्रधार हैं सुजल कुमार साहू, अरब सागर, तुषार दास गुप्ता, अमन भगत और पंकज शर्मा।