चांडिल आसनवनी के साल जंगल में लगी भीषण आग वन विभाग दिखा लाचार
1 min read
                चांडिल : चांडिल के थाना क्षेत्र के आसनबनी जंगल मे अचानक आग लग गई। जिसके कारण कई छोटे- छोटे पेड़ को नुकसान हुआवही सूखी पत्तियों में लगी आग तेजी से फैलरही है। आग और धुएं के कारण जंगल में रहने वाले पक्षी झुंड बनाकर पलायन करते नजर आ रहे हैं। वहींवन विभाग के अधिकारी आग की खबर से बेफ्रिक हैं। बता दे कि इस इलाके में पतझड़ के दौरान अक्सआग लगती है। सूखे पत्तों और जंगलों से गिरी सूखी टहनियों के कारण आग तेजी से फैलती है। आग कैसे लगीइसका पता नहीं चल पाया है। माना जाता है कि मानवीय गतिविधियों और लापरवाही के कारण जंगलों मेंआग लगती है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को जंगल मे आग न लगे इसको अलर्ट रहने की जरूरत है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की अधिकारी क्षेत्रों में आते नहीं।