आजसू छात्र संघ : अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांग पत्र सौपा
1 min readक्या है मामला – 24 तारीख को कदमा थाना अंतर्गत बागे बस्ती , मरीन ड्राइव , में दो पक्षो के बीच वाद विवाद हो गया था जिसमे मंगला देवी ,विना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसका इलाज MGM हस्पताल और ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा है। कदमा पुलिस के द्वारा 498 /323/307 इत्यादि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है परंतु आज 3 दिन हो गए है 307 लगने के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे है घर पर आकर धमका रहे है। केस उठा लेने की धमकी दे रहे है ,इस मामले में थाना प्रभारी बात तक नही कर रहे है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर से मिलकर अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की गई। छात्र संघ के नेताओ ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही माननीय पुलिश अधीक्षक नगर , ने तत्काल कदमा थाना प्रभारी से फोन पर बात किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाय। इस दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ,राजेश महतो ,अभिमन्यु सिंह ,विष्णु लोहार सुजल श्रीवास्तव एवम बस्ती के लोग उपस्थित थे।