सरकार के खिलाफ होटलों में रची जा रही थी साजिश, छापेमारी में 3 धाराये, राजद्रोह समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
1 min readराँची : अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो के खिलाफ राजद्रोह और PC Act समेत कई धाराओं के तहत FIR दर्ज । पकड़े गए 3 लोगों में 2 बोकारो और 1 पलामू से संबंध रखते हैं । और ये दोनो का महाराष्ट्र और झारखंड के संपर्क में थे। राज्य सरकार के खिलाफ साजिश रचे जाने को लेकर रांची के बड़े होटलों में स्पेशल ब्रांच की टीम की छापामारी में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। कोतवाली थाना में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है। जानकारी के मुताबिक झारखंड की मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ लोग साजिश रच रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने कुछ बड़े होटलों में गुरुवार की देर रात छापेमारी की थी जो शुक्रवार देर रात तक चली। पुलिस ने इस दौरान 3 लोगों को हिरासत लिया और उनसे गहन पूछताछ की गयी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच को सूचना मिली थी, कि राज्य में कुछ लोग सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इसपर पुलिस की टीम ने गोपनीय तरीके से रांची के बड़े होटलों में छापेमारी की। पुलिस ने लोअर बाजार इलाके के एक होटल से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन सभी के पास से डेढ़ से दो लाख रुपये की बरामदगी भी हुई है।