सोना देवी विश्वविद्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में शोक सभा आयोजित।

न्यूज टेल डेस्क: घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय में आज दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और शोक सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने गुरुजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने इस मौके पर कहा कि गुरुजी के निधन से प्रदेश और देश की राजनीति में एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले और राज्यवासी उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ें। उन्होंने याद दिलाया कि शिबू सोरेन आजीवन पिछड़े और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे।

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद, सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।