शाहिद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर 11 अगस्त को बंगभाषी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन।
1 min read
जमशेदपुर।मे सामाजिक संस्था बंग बंधु के द्वारा देश की आजादी के जंग में मात्र 18 वर्ष की आयु में अपना बलिदान देनेवाले अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर 11 अगस्त को शहर के अन्य बंगभाषी संस्थाओं के साथ मिलकर मानगो गोलचक्कर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा रतदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया कि उक्त तिथि को संस्था के सदस्य सुबह लगभग 9 बजे भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में इकट्ठा होंगे. तत्पश्चात सभी लोग मानगों बस स्टैंड गोलचक्कर पहुंचेंगे तथा वहां अन्य बंगभाषी संस्था के सदस्यों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पदयात्रा करते हुए मानगो पुल के दूसरी छोर पर स्थित शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा तक पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान सभी बंगभाषी बंगला भाषा की उन्नति तथा शहीद खुदीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेंगे. अपर्णा ने बताया कि कार्यक्रम के एकदिन पूर्व 10 अगस्त को संध्याबेला प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई, विद्युत सज्जा आदि की जाएगी. 11 अगस्त को सुबह से ही वहां देशभक्ति गीत बजाये जाएंगे. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिये 40 से अधिक संस्था के सदस्य व प्रतिनिधि शामिल होंगे. उम्मीद है कि लगभग तीन हजार लोग इसमें शामिल होंगे. साथ ही 17 अगस्त को शहीद के स्मृति मे रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.
