मानगो में धू-धू कर जला खड़ा कार, बड़ा हादसा होते-होते टला
1 min read
जमशेदपुर : मानगो इलाके में रविवार की दोपहर को एक खड़ी कार में अचानक से आग लग गयी और धू-धू कर जलने लगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। गनिमत है कि घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर जांच में मानगो पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड ऑफिस में भी घटना की जानकारी दी गयी। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के ठीक एक मिनट पहले ही कार पर सवार दो लोग नीचे उतरे थे और पास के ही एक मकान में जा रहे थे। वे अभी मकान के गेट पर ही पहुंचे हुये थे कि अचानक कार से आग की लपटें निकलने लगी। मानगो के रोड नंबर एक में ही एक ड्रम फैक्ट्री है जहां पर घटना घटी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया। उसके बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। कार में आखिर किन कारणों से अचानक आग लग गयी। इसकी जांच फिलहाल मानगो पुलिस कर रही है। हालाकि कार मालिक कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि खुद उन्हें ही नहीं पता है कि कैसे आग लगी है। कार में आग लगना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।