मौलाना अंसार खान ने साकची के कई इलाके में किया मास्क का वितरण
1 min read
                जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में साकची क्षेत्र में रिक्शा स्टैंड, मुड़ी लाइन, झंडा चौक, संजय मार्केट, और रेडीमेड कपड़ा मार्केट इन क्षेत्रों में मास्क का वितरण किया। और सभी लोगों से कहा गया तीसरी लहर को देखते हुए सभी को मार्क्स पहनना और डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। अपनी सुरक्षा और अपनी फैमिली की सुरक्षा करना आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है। और तमाम दुकानदारों से कहां गया जो ग्राहक बिना मार्क्स आते हैं ग्राहकों को अपनी दुकान से सामान ना दें। आप खुद मार्स पहनकर दुकान खोलें और ग्राहकों को मार्स पहनने डिस्टेंस का पालन कराते हुए ग्राहकों को सामान दे। आज मार्क्स वितरण में शामिल हुए सुरेंद्र कुमार शर्मा ओबीसी विभाग कांग्रेस पार्टी जमशेदपुर अध्यक्ष, आरजू खान, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद रमीज, मोहम्मद फरहान, रुकैया खातून, शाहिना परवीन, नाज परवीन, बबलू आदि शामिल हुए।