November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

पंचायत चुनाव से डर रही हेमन्त सरकार, सरकार की नाकामियां छिपाने के लिए जनता को कर रही है दिग्भर्मित : सहिस

जमशेदपुर : आजसू पार्टी जमशेदपुर महानगर सम्मेलन सम्पन्न दावेदारों ने की दावेदारी पहले दावेदार बने अप्पू तिवारी, समरेश सिंह, माणिक मल्लीक, चन्द्रेश्वर पांडेय, हेमन्त पाठक, अर्जुन सिंह, दीपक पांडेय, राजेश कर्मकार, शहादत खान, क्रांति सिंह ने पेश की दावेदारी कुल 10 दावेदार हुए अध्यक्ष के।

●सचिव पद के लिए दो दावेदार प्रदीप दास,और रवि राजू ने दावेदारी पेश की उपाध्यक्ष के लिये अरूप मल्लीक,जबकि प्रेस प्रवक्ता सन्तोष सिंह ने दावेदारी पेश की

●आजसू पिछड़ा महासभा के अध्यक्ष प्रकाश विश्ववकर्मा, अशोक मण्डल को अखिल झारखण्ड व्यवसायिक महा संघ के अध्यक्ष और मंगल टुडू बने अखिल झारखण्ड अनुसूची जनजाति महा सभा के अध्यक्ष बनाये गये


👉 21 दिसम्बर को होगा जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम होगा विशाल सभा

●सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा युवा बेरोजगार बेसहारा बन बैठे है और मुख्यमंत्री का इच्छा शक्ति समाप्त हो चुकी है क्योंकि इनके हर दिन आ रहे फैसले राज्य के लिये हास्यस्पद हो रहे हैं हेमन्त सोरेन ने वैसे लोगो से हाथ मिलाया है जो शहीदों के स्मृति शहीदों के सपनो को बेच अपने नाम को ऊँचा करने का प्रयास करते है वर्तमान समय मे झामुमो और कांग्रेस दोनों ने मिलकर टाटा घराने को घेरने का कार्य कर रहे है और मूलवासी आदिवासी के 75 प्रतिसत लोगो को नियुक्ति होने की बात कहते है इससे पहले आपकी स्थानिय नीति तय नही है आपने 1932 की खतियान धारियों को नौकरी में आरक्षण देने की बजाय करते हो तो स्थानीय नीति लागू कब करोगे आजसू ने कमर कस लिया है आने वाला समय आपके लिये जबाबदेही तय करने में पसीने छूट जाएंगे, आप घोटालो के सौदागर साबित होंगे।

●सम्मेलन में रवि शंकर मौर्या ने कहा आजसू राज्य के प्रमुख्य पार्टी में से एक है और इस राज्य के सभी समतामूलक समाज की बात करते है राज्य के मूल विषयो के साथ संघर्स और आंदोलन करते है राज्य के वर्तमान मुखिया राजकुमार के पुरानी फ़िल्म सपनो के सौदागर की तरह जनता को फ़िल्म दिखा रहे है पेड़ पर चढ़ने वालो को दरोगा बनाने की बात करते है ग्रेजुवेट पास लोगो के लिये मुर्गी पालन करने की बात करते है ऐसे लोगो की पोल खोलने की आवश्यकता है और उसके लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में जनता ने बेशक नही चुना है लेकिन प्रमुख विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रहे है।

●महानगर सम्मेलन में कन्हैया सिंह ने पिछडो के 27 ℅आरक्षण की मांग पर कहा कि हम पिछडो की लड़ाई लड़ रहे है और सरकार कह रही है कि हम सरकार से मांग करेंगे आखिर क्यों जिन विषयो को लेकर हमने लम्बे समय तक आंदोलन करते आये है उसी विषयो को लेकर सत्तारूढ़ पार्टीया भी उसके लिए आंदोलन करने और उसके लिए आवाज उठाने की मांग करते है लेकिन ऐसा झूठ कबतक चलेगा, सरकार आपकी है सत्ता के चाभी आपकी है फैसला लेना आपको है फिर जनता को दिग्भर्मित करने का प्रयास क्यों इस लिए इस आंदोलन को अंजाम तक पहुचाने का कार्य करेंगे।

●कार्यक्रम में झारखण्ड आंदोलनकारी और शहीदों के तश्वीर पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया गया और पार्टी के वरीय नेता साह आंदोलनकारी नेता कमलकिशोर भगत के आकस्मिक निधन पर दो मिनट की मौन रख उनके आत्मा के शांति के लिये विशेष प्राथना की गई।

●कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंन्ना सिंह संचालन संजय सिंह, धन्यबाद अप्पू तिवारी ने किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से रामचन्द्र सहिस, कन्हैया सिंह, स्वप्न कुमार सिंहदेव, सागेन हांसदा, चन्द्रगुप्त सिंह, रवि शंकर मौर्य, श्याम कृष्ण महतो, मुंन्ना सिंह ब्रजेश, अशोक पांडेय, जुम्मन खान, हेमन्त पाठक, कमलेश दुबे, संजय मालाकार, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, अशोक मण्डल, कृतिवास मण्डल, राजेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह, कुंदन सिंह, अशोक महतो, प्रकाश विश्वकर्मा, निरंजन महतो, राजेश कर्मकार, चन्द्रेश्वर पांडेय, शहादत खान, समरेश सिंह, क्रांति सिंह, माणिक मल्लीक, सचिन प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह,राजेश चौधरी, धनेश कर्मकार, अरूप मल्लीक, समीर खान, प्रतीक शराफ, शम्भू सरन, अभय सिंह,प्रवीण प्रसाद देवाशीष चौधरी, मो शहजादा, गोलमुरी मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, बर्मामाइंस मण्डल अध्यक्ष मनोज मुखी, साकची मण्डल अध्यक्ष सोनू सिंह, कदमा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक मण्डल, सोनारी मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह, बिस्टुपुर मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण बाग, सिदगोड़ा मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, जुगसलाई नगरपालिका अध्यक्ष तनवीर आलम राजू मानगो मण्डल अध्यक्ष अजय उपाध्याय, उलीडीह मण्डल अध्यक्ष संजय वर्मा आजादनगर मण्डल अध्यक्ष दिव्य प्रकाश, एमजीएम मण्डल अध्यक्ष गणेश पाल, टेल्को मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सीतारामडेरा मण्डल अध्यक्ष चंदन सिंह, बिरसानगर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप दास समेत सभी मण्डल के अध्यक्ष सचिव समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.