आजसू महानगर सम्मेलन में अभय सिंह ने निकाली बाइक रैली
                जमशेदपुर : सोनारी मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह के नेरतित्व में में सैकड़ो मोटरसाइकिल समर्थकों संग की महानगर सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराई। बताते चले कि अभय सिंह वर्तमान में आजसू पार्टी में सोनारी मण्डल अध्यक्ष है लेकिन अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस और जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह को पहली बार खुश करने का प्रयास किया है। जो नगर संम्मेलन में जिला अध्यक्ष ने सभी मण्डल अध्यक्षो को अभय सिंह से सीखने और उसके जैसे क्षेत्र में कार्य करने और पहचान बनाने की नसीहत दी।बाइक रैली में अभय सिंह के संग मन्टू दास, सोनू सिंह, राजेश कुमार अभिषेक मण्डल समेत अन्य मौजूद रहे।