हाईकोर्ट की फटकार का असर, निजी वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों के खिलाफ चला अभियान
1 min read
रांची: निजी वाहनों पर अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी और फटकार का असर दिखने लगा है. राजधानी के कचहरी चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान ज्यादातर वैसी गाड़ियां मिलीं, जिन पर अलग-अलग पार्टियों के नेम प्लेट लगे हुए थे. ऐसे वाहनों पर लगे बोर्ड को जांच स्थल पर ही हटवाया गया और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 179 के तहत् दण्ड शुल्क वसूला गया. इस दौरान करीब 100 गाड़ियों के कागजात की जांच की गई. किसी के पास इंश्योरेंस का पेपर नहीं था तो किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस और नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था. परिवहन विभाग की अधिसूचना संख्या 285 दिनांक 10.03.2021 के आलोक में अनाधिकृत रूप से सूचक बोर्ड/पट्ट (नेम प्लेट) का उपयोग गैरकानूनी बताते हुए जुर्माना वसूला गया.हाईकोर्ट की फटकार का असर, निजी वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों के खिलाफ चला अभियान