शिलापट्ट तोड़ने के मामले में पुलिस ने 4 भाजमो कार्यकर्ता को भेजा जेल
1 min readजमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक रघुवर दास का शिलापट्ट तोड़ने के मामले में एक बार फिर ऐसा ट्विस्ट आया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय फिर से एक बार आमने-सामने होने के आसार है। पुलिस ने चार भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर मिलते ही विधायक सरयू राय बर्मामाइंस थाना पहुंच पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में गोल्डन, रंजीत कुमार, दुर्गा राव और किशोर अग्रवाल शामिल है।