January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

अंसार खान ने मानगो के कई इलाकों में चरमराई बिजली व्यवस्था को कराया दुरूस्त

1 min read

जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य मौलाना अंसार खान ने मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए, जवाहर नगर रोड नंबर 10, रोड नंबर 11, रोड नंबर 13 तैय्यबा नगर, और हयातनगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। अंसार खान ने कहा मांगो क्षेत्र में अभी काफी लाइटें खराब पड़ी हुई है। बारिश होने के कारण तारों में कार्बन आने के कारण और पानी की वजह से स्ट्रीट लाइट खराब हो जा रही है। अंसार खान ने कहा स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए मिस्त्रीयों की टीमों को और बढ़ाने की आवश्यकता है जो जल्द से जल्द सभी लाइटों को दुरुस्त कराया जा सके।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत जी ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर चंदन को भेजा गया। हेल्पर ना होने के कारण अंसार खान ने मिस्त्री का साथ दिया। आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अयूब,मोहम्मद आदिल, आरजू खान और बस्ती वासियों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.