समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से मिले एकता साहू परिवार के पदाधिकारीगण
1 min readJamshedpur : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के पदाधिकारीगणों ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान सीपी समिति स्कूल के अध्यक्ष दिनेश कुमार से शिष्टाचार भेंट कर टीम को हर सम्भवतः समर्थन करने का आग्रह किया साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय खेमलाल चौधरी से शिष्टाचार भेंट कर टीम को सही दिशा प्रदान कर मार्गदर्सन करने का आग्रह किया।


दिनेश कुमार ने संस्था के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर शुभकामनाए दी। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, महामंत्री फुलेश्वरी साहू, मंत्री नेहा साहू, कोषाध्यक्ष ललिता साहू सह कोषाध्यक्ष निखिल साहू, सलाहकार संतोष साहू, दयाल साहू, गजेंद्र साहू, राम साहू रेमन साहू, मिडिया प्रभारी, रमेश साहू, हेमंत साहू, कार्यकारिणी सदस्य उत्तम साहू, दिनेश साहू उपस्थित थे।