बाबा बैजनाथ सेवा संघ भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन धूमधाम से मनाएगा शिक्षक दिवस : विकास सिंह
जमशेदपुर : बाबा बैजनाथ सेवा संघ भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन धूमधाम से मनाएगा शिक्षक दिवस ।शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से मानगों डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संरक्षक विकास सिंह ने बताया कि मानगो में निवास करने वाले डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय के साथ साथ पारा शिक्षक एवं शिक्षिकागण जो समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं वैसे लोगों को सम्मानित करने का कार्य महेंद्र मैरिज हॉल में बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से किया जाएगा। । कार्यक्रम 5 सितंबर 21, दिन रविवार प्रातः 10:30 बजे आरंभ होगा।