अल्पसंखयक मोर्चा के पदाधिकारी मिले थाना प्रभारी से, मामले को गंभीरता से लेने का किया गया आग्रह
जमशेदपुर : वीगत दिनों कदमा बीएच एरिया निवासी आएशा खान के लापता हो जाने से मां नेहा खान कदमा थाना में लिखित मामला दर्ज कराई थी। प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी भी नतीजे में नही पहुचनें से मां नेहा खान द्वारा भाजपा ज़िला अध्यक्ष अल्पसंखयक मोर्चा मो.निसार अहमद से संपर्क किया। मो.निसार अहमद अल्पसंखयक मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के साथ एवं मां नेहा खान के साथ मामला की जानकारी लेने कदमा थाना पहुंचे। थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हुई परन्तु दूरभाष के द्वारा संपर्क किया गया, कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया की स्टेशन के कैमरा फुटेज हमलोग ने चेक कराया है। लेकिन उससे कुछ भी मालूम नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है,मो.निसार अहमद ने कहा कि ज़रा भी इस मामले में लापरवाही हुई तो लड़की के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती हैं इसलिए ज़िला प्रशासन इस मामले को अनदेखा ना करते हुए जल्द से जल्द लड़की की तलाश करें, भाजपा पदाधिकरियों में शामिल हुए मेराज अहमद,चंचल भाटिया, फैयाज अहमद, मो इम्तियाज़, तहसीन हाशमी, जगतार सिंह, सुरखाब, शादाब, शहीद, परविंदर सिंह, मुश्ताक और भी कई अन्य साथी उपस्थित हुए