गोलमुरी M.S.P.L : 18 से गोलमुरी केबल मैदान में खेला जाएगा एमएसपीएल
1 min readमिस्टू व सिंकदर की याद में किया जा रहा इस टूर्नामेंट का आयोजन।
चर्चित धुरंधर बिखरेंगे इस टूर्नामेंट में अपना -अपना जलवा।
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत स्थानीय केबल मैदान में स्वर्गीय मिस्टू व सिंकदर की याद में मिस्टू व सिंकदर ब्वायज क्लब की तरफ से आगामी 18 सिंतबर से लेकर 26 सिंतबर तक मिस्टू व सिंकदर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में गोलमुरी तथा आसपास के खिलाडी भाग ले सकते है। यह टूर्नामेंट 9 दिनों तक चलेगा। इसमें कुल 6 टीमें भाग लेगी। प्रत्येक टीम को 5-5 मैच खेलना होगा। सभी टीमें एक-एक करके एक दूसरे टीमों से मैच खेलेगी। जो टीमें अंक तालिका में सबसे उपर अंतिम चार में रहेगी। उन टीमों का सेमीफाइनल मैच कराया जाएगा। सेमीफाइनल में जीतकर जो दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेगी। उन दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच में मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल में विजेता टीम को 12000 रू नगद व आकर्षक ट्रॉफी के साथ नवाजा जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 8000 रू नगद व ट्रॉफी के साथ नवाजा जाएगा। इस टूर्नामेंट में मैन द सीरीज, बेस्ट बाॅलर, बेस्ट बेस्टसमैन, इमरजींग प्लेयर, कार्बन कमाल कैच, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फीलडर को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आप कमिटी के संपर्क सूत्र 9065810151 {मासूम} तथा 9122487717 {गालिब} से संपर्क कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को 3001 रू देगा होगा। तथा अंग्रिम भुगतान 2001 रू करना होगा। इंट्री का अंतिम तारीख 6 सितंबर 2021 तक है। इसके बाद किसी भी टीम का इंट्री नही लिया जाएगा।