शुक्रवार : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
1 min read🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏
*-दैनिक पंचांग-*
पंचांग-दि. 27 अगस्त 2021
विक्रम संवत 2078/2077(गुजरात)
शालिवाहन शक ☀1943
संवत्सर ☀ प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀ वर्षा
मास ☀️ भाद्रपद/श्रावण (गुजरात)
पक्ष ☀ कृष्ण
तिथी ☀पंचमी (18:49 तक, बाद मे षष्ठी )
वार ☀ शुक्रवार
नक्षत्र ☀अश्विनी (24:47 तक , बाद मे भरणी )
योग ☀वृद्धी (29:53 तक बादमें धृव )
करण ☀ तैतील (18: तक बाद में गरज )
*🌎ग्रहगोचर🌎*
चंद्र ✨मेष
सूर्य ✨सिंह
मंगल✨सिंह
बुध ✨कन्या
गुरू ✨ कुंभ
शुक्र ✨कन्या
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 10.30 से 12.00
☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय।।
लाभ मुहूर्त– सुबह 08.00 से सुबह 09.30 तक
अमृत मुहूर्त– सुबह 09.30 से सुबह 11.00 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀
💢 दिन विषेश. 💢
माँ लक्ष्मी का आवाहन करे उन्हे खीर का भोग चढाये। भगवान तिरुपति बालाजी का पूजन करे। शुभ्र अथवा हलके गुलाबी वस्त्र परिधान करे। किसी सुहागन को खीर पान कराये, तथा कोई सुहाग की वस्तु भेट देवे।
ओम शुं शुक्राय नम: इस मंत्र का यथाशक्ति जाप आपको भरपुर सुख सुविधायें देगा।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए दिन उत्तम है।
🔆आज का राशि फल 🔆
💥मेष💥
(अ,चू,चे,चो,ला,ली,ले,लो,लू )
बिगड़े संबंध सुधारने के लिए आप बहुत प्रयास करेंगे और उनमें कामयाब भी होंगे। नया कार्य व्यवसाय प्रारंभ करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। परिवार के अनुभवी लोगों की राय लेना जरूरी है।
💥वृषभ💥
( इ,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो, )
कार्य-व्यवसाय से लाभ, विस्तार की योजना सफल होगी। नौकरीपेशा को बॉस से अच्छे संबंधों का लाभ वेतनवृद्धि के रूप में मिलेगा। जिन युवाओं ने नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रखा है, उन्हें सकारात्मक जवाब मिल सकता है।
💥मिथुन💥
(क,का,कु,घ,ड़,छ,के,को,हा)
विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को विदेशी कंपनियों से जॉब ऑफर आ सकता है। सेहत के लिए सप्ताह सामान्य है। सर्दी-जुकाम, वायरल, मलेरिया या अन्य संक्रामक रोगों से पीड़ित हो सकते हैं।
💥कर्क💥
( ही,हु,हे,हो,डा,डे,डो,डी,डु )
कर्क राशि के जातक अपने आत्मविश्वास और ऊर्जा का प्रयोग शुभ कार्यों में करेंगे तो निश्चित रूप से लाभ हासिल करेंगे। यदि गलत दिशा में जाएंगे तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
💥सिंह💥
( मा,मी,मु,मे,मो,टा,टी,टू,टे, )
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में सफल होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होंगे, नौकरीपेशा लोग परेशान रहेंगे।
💥कन्या💥
(प,पा,पी,पु,पे,पो,ठ,ट,टो,)
नौकरी, व्यावसायिक या पारिवारिक कार्यों से यात्राओं पर जाना पड़ेगा। आर्थिक निवेश करने के लिए वक्त अच्छा है। पारिवारिक स्थिति में भाई-बंधुओं के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा।
💥तुला💥
( रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तो,ते,)
किसी बड़े प्रोजेक्ट में धन लगाएंगे तो लाभ अर्जित करेंगे। अविवाहितों के विवाह की बात अटक सकती है। नौकरी के लिए कहीं अप्लाय कर रखा है तो अभी जवाब के लिए इंतजार लंबा रहेगा। प्रेम संबंधों में टकराहट आने का समय है।
💥वृश्चिक💥
( तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)
कोई बड़ा कार्य पूरा हो जाने से मानसिक सुख शांति महसूस करेंगे। सेहत में सुधार आएगा। सप्ताह के अंत में भूमि, भवन, संपत्ति, वाहन सुख की प्राप्ति होगी। व्यापारी वर्ग नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।
💥धनु💥
( ये,यो,भा,भी,भू,ध,फ,ढ़,भे, )
कुछ महत्वपूर्ण कार्यों पर धन खर्च करना पड़ेगा, चाहे वे पारिवारिक कार्य हों या मित्रों के कार्य। सप्ताह के मध्य में परिजनों के विवाद के कारण मानसिक तनाव होगा। प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें, वे आपको नीचा दिखाने का प्रयास कर सकते हैं।
💥मकर💥
(भो,जा,जी,खा,खे,खो,खी,गा,गी)
आप अपने अब तक के सभी अटके हुए कार्यों को पूरे कर पाएंगे। सेहत के लिहाज से सप्ताह ठीक है। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे, आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। नौकरी के क्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी।
💥कुंभ💥
( गू,गे,गो,सा,सी,सू,स,सो,द,)
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। नौकरीपेशा लोग प्रसन्न् रहेंगे। व्यापारियों को सामान्य लाभ रहेगा। पुराना कर्ज चुकाने में सक्षम होंगे। आपके द्वारा लिए निर्णय सही दिशा में ले जाएंगे।
💥मीन 💥
( दी,दू,थ,झ,दे,दो,चा,ची,चे, )
आपको धन लाभ अच्छा होगा, जिससे मन प्रसन्न् रहेगा और बहुत सी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। सप्ताह में किसी पारिवारिक व्यक्ति या मित्र के साथ विवाद की स्थिति भी बनेगी, लेकिन संयम से काम लें।
🕉🕉🕉
💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢