ग्रामीणों की सेवा में xlri एलुमनी ऐसोशिएसन ने संत जोसेप अस्प्ताल को दिया आईसीयू भेंट
1 min readजमशेदपुर : भोजन से ज्यादा जरूरी होता इलाज आज मनुष्य के आर्थिक माप दंड में नही इसी बीच nh33 पर स्थित संत जोसेप अस्प्ताल जो covid अस्प्ताल घोषित किया गया था जहा बेहतर इलाज के लिए xlri एलुमनी ऐसोशियन ने 4 बेड का icu पदान किया जिसका उद्घाटन आम लोगो के लिए फादर डेविड की अगुवाई में सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टर ने किया । जहा फादर डेविड ने बताया यह प्रयास आम गरीब मजबूरों के लिए के लिए की गयी है जहा कम शुल्क को लेकर यहां ग्रामीणों को सेवा दी जाएगी। वही अस्प्ताल के सामने रह रहे क्षेत्र के पार्षद पिन्टू दत्ता ने इस पूरे अस्प्ताल को गलत बताते हुए कहा ग्रामीणों के साथ छलावा है यह अस्प्ताल गरीबो के लिए कुछ नही करती कोई बिल माफ तक नही करती ऐसे अस्प्ताल का होना और नही होना बराबर है।