जन वितरण प्रणाली के दो दुकान में अनाज का कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

जमशेदपुर में जन वितरण प्रणाली के दो दुकानों में अनाज की कालाबाजारी के आरोप पर छापामारी । 54 क्विंटल अनाज जप्त ,दुकानदार सहित ऑटो चालक पुलिस के हिरासत में अधिकारी के अनुसार करवाई तय ।

गुप्त सूचना के आधार पर टेल्को के मनिफिट क्षेत्र में दंडाधिकारी सविता टोपनो के नेतृत्व में पुलिस टीम बना दो जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर छापेमारी की गई। इस मामले में एक पीडीएस दुकानदार विनोद कुमार रजक और वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 54 क्विंटल सरकारी चावल को बरामद किया है। जबकि बोरा सिलने में उपयोग आने वाली एक मशीन और एक वाहन को भी जब्त किया गया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए दंडाधिकारी सविता टोपनो ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना मिलने पर स्थानीय मार्केटिंग ऑफिसर के साथ दो दुकानों में छापेमारी की गई है। मौके से भारी मात्रा में सरकारी अनाज बरामद हुआ है। यह दुकाने राजकुमार साव और विनोद कुमार रजक की है। फिलहाल दुकान संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।