स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगांठ के पूर्व कांग्रेस द्वारा प्रोजेक्ट बिल्डिंग मे कार्यरत सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
सफाई कर्मियों ने विन्त मंत्री के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
राँची: रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग, धुर्वा के समक्ष स्वतंत्रता दिवस कि 75 वें वर्षगांठ के पूर्व कांग्रेस द्वारा प्रोजेक्ट बिल्डिंग मे कार्यरत सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। मौके पर सफाई कर्मियों ने वित्त मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने वेतन सम्बन्धी समस्याओ को भी रखा, साथ हि उन्होंने ने कहा कि जब सभी का वेतन बैंक खाते मे आता है तो हमारा वेतन भी बैंक खाते मे हि आना चाहिए, वहीं मौके पर मंत्री ने सफाई कर्मियों को उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखे जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उनकी समस्याओं को जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया।