72 वां वन महोत्सव का हुआ समापन्न
1 min readजमशेदपुर : जल, जंगल, जमीन की चादर ओढ़ी झारखंड में जंगल की उपलब्धता और मनुष्य जीवन की जरूरत को देखते हुए जमशेदपुर के चाकुलिया में 72 वा वन महत्सव का समापन्न किया गया । जहा कई स्थानों पर पौधा रोपण का कार्यक्रम के साथ एक सभा की गई जहा सांसद ,स्थानीय विधायक और वन विभाग dfo सामिल हुई। इस कार्यक्रम के माध्यम से dfo ने बताया पौधा कितना जरूरी मनुष्य के लिए है । वही स्थानीय विधायक समीर महंती ने चाकुलिया में हाथियों का तंडाव से बचाव और पौधों की अहमियत पर जोर देते हुए लोगो को बताए कि यहां से जाने के बाद हर घर के आंगन में एक पौधा लगाना चाहिए ताभि हमारा क्षेत्र हरा भरा रहेगा । इस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विधुत वरण महतो ने कहा पेड़ को झारखंड में पूजा की जाती है जिसको बचाने के लिए भारत ही नही पूरे विश्व को चिंता करने की जरूरत है ताभि तमाम नई पुरानी बीमारियों से हम बच सकते है।