आईटीआई परिसर में रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि मनाए गई
चांडिल : आईटीआई परिसर में संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर जटा शंकर पांडे के नेतृत्व मे राष्ट्र कवि गुरुदेव नाम से प्रसिद्ध रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि मनाए गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर जटा शंकर पांडे ने कहां उन्होंने गीतांजलि जैसे ग्रंथ की रचना की राष्ट्रगान जन गण मन गान उन्हीं का लिखा हुआ है आजादी के लडाई आजादी मैं उन्होंने रचना के माध्यम से जो जागरण पैदा किया वह अतुलनीय है उसको भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर जटाशंकर पांडे संस्थान के प्रिंसिपल अमित कुमार शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल निभाई मंडल अफसर अली, आदि उपस्थित थे