वर्षो पुरानी जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद ने पकड़ा तूल
जमशेदपुर : वर्षो पुरानी जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद गरमाया। फर्जी कागजात के दम पर जमीन कब्जा करने का मामला आया प्रकाश में। पीड़ित ने लगाया धमकी और पैसा से खरीदने का आरोप। वही जमीन को अपना बताने वाले ने कहा मेरा मोटेशन है फिर हम गलत कैसे न्यालय में है मामला फिर किस दबाव में खाली करवाया जा रहा। हालांकि तश्वीर में साफ देखा जा रहा यहां पावर और पैसे का खेल हुवा है। जिसमे दोनों तरफ से जमीन को अपना बताते हुए अपना अपना कब्जा जमाने की जुगाड़ में जुटे है जहा अरुण मुर्मू ने घर से सामान निकाल फिर वापास रखवाया ताकि प्रशासन का आंख खुले की यह हमारी जमीन है हमे कब्जा प्रशसन दिलाए। जिनका साफ तौर पर कहना है कि वर्षो पुरानी हमारी जमीन है जिसे फर्जी कागजात बना हथियाने की कोशिश चल रही है जिसकी न्यायिक लड़ाई लड़ी जा रही जिसमे आरोपियो पर करवाई का भी डिमांड किया। वही दूसरा पक्ष इसे अपना बताते हुए कहा पूरा कागजात मेरे पास है जिसे हम खरीदे है। जहा प्रशासन का रुख साफ है कहा शिकायत मिलेगी तो करवाई जरूर होगी।