अबकारी विभाग की कार्रवाई शराब भठ्ठियो को किया ध्वस्त
जमशेदपुर : जमशेदपुर में अबैध शराब माफियो की भठ्ठियो को ध्वस्त करते। जहा धधकती आग में बनाई जा रही चुलाई महुआ शराब। नशा के कारोबारियों पर अबकारी विभाग का मार शराब माफिया भले नही पकड़े गए मगर भठ्ठिया को किया गया बर्बाद। विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है , गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने दल बल के साथ बिरसानगर थाना अंतर्गत नुतन्डीह इलाके में छापेमारी की। जहां अवैध तरीके से चल रहे दो शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया साथ ही छह हजार किलो जावा महुआ एवं 120 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया। वहीं विभाग के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है।