झारखंड वैश्य मोर्चा ने दिया एकदिवसीय त्राहिमाम धरना, रांची उपायुक्त पर लगाए गंभीर आरोप
राँची: राँची के हेहल अंचल में 10 एकड़ 88 डिसमिल की जमीन को लेकर खींचतान मची हुई है हालात ये हैं कि इसमें राँची उपयुक्त ही कठघरे मे खडे नज़र आ रहे है। रैयत सीताराम साहू वगैरह की इस जमीन पर भू माफिया की नज़र क्या पड़ी मामले को लेकर रैयत परिवार की तरफ से न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया गया है। राँची के हेहल अंचल में 10 एकड़ 88 डिसमिल की जमीन को लेकर संसय बना हुआ है इस मामले पर रांची उपयुक्त ने दूसरे पछ के ओर से फैसला सुना दिया जिसे ले कर रैयत परिवार झारखंड वैश्य मोर्चा के बैनर तले राज्यभवन के समक्ष एक दिवसीय त्राहिमाम धरना दिया है धरने में उपस्थित झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मामले में रैयत का का जमीन छीनने का प्रयास किया जा रहा है रांची उपायुक्त फर्जी तौर पर गवाहों को खड़ा कर फैसला दूसरे पक्ष की ओर सुना दिया है उन्होंने कहा इसको लेकर आज हम लोग महामहिम राज्यपाल से त्राहिमाम संदेश देने आए हैं सरकार से अनुरोध करते हैं इस मामले में उचित जांच कर मामले की सुनवाई करें।