MGM : ऑक्सीजन की कमी के कारण एक महिला ने तोड़ा दम
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की बदहाली एक बार फिर सामने आई है जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी। महिला के मौत के बाद परिजनों ने यहां जमकर हंगामा किया। इस वक्त भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा भी मौके पर मौजूद थे। बताया जाता हैं कि मृतिका महिला का नाम मंगली सिंह है जो पटमदा प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके की निवासी थी , महिला को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बुधवार दोपहर एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था , जहां उनका इलाज चल रहा था , देर रात के वक्त सिलिंडर का ऑक्सीजेन खत्म हो गया जिससे फिर से महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनके परिजनों ने वहां मौजूद चिकित्सीय कर्मी से ऑक्सीजेन देने की मांग की , लेकिन वहां चिकित्सीय कर्मी एवं डॉक्टरों ने ऑक्सीजेन नही उपलब्ध होने की बात कहकर महिला को ऑक्सीजेन नही दिया , महिला तड़पते रही और गुरुवार को अंततः महिला की मौत हो गई , इसके बाद परिजनों का आक्रोश फुट पड़ा।
मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा भी पहुँचे जिसके बाद उनके द्वारा मौत के मामले में तमाम अस्पताल के चिकित्सीय कर्मचारी एवं अस्पताल उपाधीक्षक से जवाब तलब किया , वहीं अस्पताल में परिजनों ने घंटो हंगामा किया , इस दौरान इन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सीय कर्मचारी के लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है और दोषियों पर करवाई की जानी चाहिए । वहीं इस मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर करवाई की जाएगी।