संगठन को मजबूत व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का रहेगा प्रयास : प्रहलाद लोहरा
1 min readजमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित बागुनहातू पार्टी कार्यालय में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति की एक आवश्यक बैठक हुई।बैठक में संगठन को मजबूती और हमारे सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे आम लोगो तक पहुंचाए जाए उन्हे कैसे जागरूक किया जाए इस पर चर्चा हुई । बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया जो इस प्रकार हैं :-
- वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस को लॉकडाउन को देखते हुए प्रत्येक शाखा समिति अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक दूरी बनाते हुए शहीद निर्मल महतो जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।
- झारखंड विधानसभा में पारित गैर सरकारी संस्थानों एवं निजी क्षेत्र के कंपनियों को 75% स्थानीय को आरक्षित देने के संबंध में जमशेदपुर नगर समिति द्वारा दिनांक 02/08/2021 को जमशेदपुर स्थित विभिन्न गैर सरकारी संस्थान एवं निजी क्षेत्र के कंपनियों को ज्ञापन देकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
- दिनांक 12/08/2021 को वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं शहरी गरीब मजदूर से संबंधित योजनाओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से नगर के प्रतिनिधिमंडल मिलेंगे। इस बैठक में झामुमो नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा, सचिव गोपाल महतो, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रधान, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, रेहान अली, रमेश सिंह, संगठन सचिव अंकित सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी टिंकु महतो, कार्यकारिणी सदस्य रॉकी सिंह, जाबिर हुसैन तथा झामुमो नगर समिति के पदाधिकारिया एवं जमशेदपुर नगर के विभिन्न शाखाओ के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
