6 सदस्यों की संदिग्ध मौत की गुथी वाली फ्लैट का ताला टूटा
1 min readहजारीबाग : देश भर में चर्चित माहेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में जिस घर में मौत हुई थी उस सील बंद घर का दरवाजा तोड़ दिया गया है। दरवाजा तोड़े जाने की सूचना सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह को माहेश्वरी परिवार की ओर से राजेश माहेश्वरी ने दी है। विदित हो कि तीन साल पहले 14-15 जुलाई 2018 की रात में शहर के खजांची तालाब स्थित शुभम अपार्टमेंट के माहेश्वरी परिवार के छह सदस्यों घर में ही लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी भी नहीं है। घटना के बाद से पुलिस ने घर को सील कर दिया था। एक ही रात महावीर महेश्वरी, नरेश महेश्वरी, किरण महेश्वरी, प्रीति महेश्वरी, अमन और अन्वी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से घर को देखने वाला कोई नहीं बचा था। एक बेटी बची वह भी बाहर रहती है। ऐसे में पुलिस ने इसे सील कर दिया। इस मामले में जिला पुलिस की ओर से शुरुआती दौर में जांच चली पर कोई सफलता नहीं मिली। बाद में विधायक सरयू राय की पहल पर मामला सीआइडी को भी दिया गया। सीआइडी की ओर से पिछले छह माह से अधिक समय से जारी है। लेकिन अभी तक मामले में पर कोई नतीजा नहीं निकला। परिजन और अपराध विश्लेषक इसमें राजनीतक रसूख वालों के हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं। इस मौत से एक साथ तीन पीढ़ियां समाप्त हो गयी। परिवार से जुड़ा एक भतीजा पीएम, राष्ट्रपति आदि को पत्र लिखते रहते हैं पर नतीजा ढाक के तीन पात ही हैं। मामले में शुरू से पुलिस आत्महत्या मान कर चल रही थी बाद में जन दवाब के कारण इसकी जांच स्पेशल टीम बनाकर रमाशंकर मिश्र को दी गयी। बताते हैं कि उन्होंने बहुत दूर तक जांच को आगे भी बढ़ाया। लेकिन बीच में उनकी अप्रत्याशित मौत हो गयी। इसके बाद पूरा मामला हवा हो गया। बता दें कि इस पूरे मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आया है महेश्वरी परिवार के परिजन जब फ्लैट में पहुंचे तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा वही सभी दरवाजे खुले पाए गए उन्होंने इसकी शिकायत सदर थाना में आवेदन के द्वारा की जिसके बाद हजारीबाग एसपी को इसके बारे में सूचना दी गई हजारीबाग एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भेजकर इस पूरे मामले की जांच करवाई जांच में पता चला कि फ्लैट में चोरी नहीं हुई है वही आगे टीम का गठन कर मामले की जांच करवाई जाएगी।