डोमिसाइल दिवस पर कुंकल, विनय तिग्गा, कैलाश कुजूर को दी गई श्रद्धांजलि, शहीद का दर्जा देने की मांग
राँची: डोमिसाइल दिवस के मौके पर शहीद कुंकल, विनय तिग्गा, कैलाश कुजूर को याद किया गया। गौरतलब है कि 24 जुलाई 2002 को डोमिसाइल आंदोलन के दौरान उग्र प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन के गोली से यह तीनों मारे गए थे। डोमिसाइल आंदोलन को याद करते हुए इन तीनों को आदिवासी समाज स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि देती है। इसी के तहत आज मेकॉन चौक स्थित आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। मौके पर विधायक बंधु तिर्की समेत कई स्थानीय नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, विधायक बंधु तिर्की ने आंदोलन में अपने आहुति देने वाले लोगो को शहीद का दर्जा समेत परिजनों को सहायता पहुंचाने की मांग उठाई, साथ ही शहीद कुंकल, विनय तिग्गा, कैलाश कुजूर को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई।