सीपीआई ने विरोध प्रदर्शन के साथ बनाई मानव श्रृंखला, फादर स्टेन स्वामी के हिरासत में मौत के न्यायिक जांच का किया मांग
राँची: देशद्रोह के मामले में न्यायिसामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी क हिरासत में कैद की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद सीपीआई में उनके मौत की न्यायिक जांच की मांग की। शुक्रवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सीपीआई ने विरोध प्रदर्शन के साथ मानव श्रृंखला बनाई। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा फादर स्टेन स्वामी को षड्यंत्र की तहत हत्या की गई है। वे 84 वर्ष के थे। ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना कहीं से भी न्याय उचित नहीं है। उनके मौत की जांच जरूर होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि फादर स्टेन स्वामी की सोच आज भी हम लोगों के दिलों में है और उसे कोई नहीं मार सकता। उन्होंने कहा कि इस मामले में वैसे लोग जिन पर बिना न्यायिक जांच किए यूपीए कानून लगाया गया है, उसे अविलंब हटाया जाए और देश से यूपीए कानून को खत्म किया जाए।