मजदूरों के हक़ के लिए कपंनी गेट पर धरना
1 min readJAMSHEDPUR : जमशेदपुर के टाटा मोटर्स कंपनी में विगत वर्ष लगभग 15 ठेका मजदूरों को काम से बैठा दिया गया था , और ठेकेदार के द्वारा उनका फाइनल भुगतान अब तक नही किया गया, इसके विरोध में इटक जिला कमिटी ने कंपनी गेट पर प्रदर्शन करते हुए मजदूरों को उनका अधिकार दिए जाने की मांग की कि के. इंटरप्राइजेस नामक ठेकेदार के द्वारा इन मजदूरों को काम से बैठा दिया गया था, और जब मजदूरों ने अपने बकाये वेतन , ग्रेजुईटी की मांग की तो उन्हें देने से इनकार कर दिया गया , कंपनी प्रबंधन को भी इसकी जानकारी उन्होने दी थी बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ने इस दिशा में कोई करवाई नही की , गुरुवार को एटक जिला कमिटी ने इस मामले को लेकर कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया , एटक जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को अब खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए मजदूरों को न्याय दिलवाने के कार्य करना चाहिए , इन्होंने 15 अगस्त तक कंपनी प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उक्त समय सीमा तक कंपनी प्रबंधन मजदूरों को न्याय नही दिलवाती है तो एटक आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी।