ढाई करोड़ के ठगी के आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद के होटल से किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर में टेलर ट्रक गाड़ी दिलाने के नाम पर करीब ढाई करोड़ के ठगी करने वाला एक व्यक्ति को पुलिस ने हैदराबाद के करीम नगर के एक होटल से किया गिरफ्तार. जो पिछले दो वर्षो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिसे मोबाइल लुकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी रविन्द्र रेड्डी करीब 40 से ज्यादा लोगो से पैसा लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद सभी भुक्तभोगियों ट्रांसपोर्टर ने उलीडीह थाना में आरोपी रविन्द्र रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसे पुलिस दो वर्षो से तलाश करते हुए,आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है,इस मामले में पुलिस और आगे की प्रक्रिया जारी रखते हुए छान बिन कर रही है।ताकि आरोपी को सजा दिला सके। वही पीड़ितों का ठगी किया पैसा दिलाने की भी बात की जा रही है।