झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संघ की राज्य स्तरीय बैठक महेंद्र सिंह भवन माले राज्य कार्यालय में आयोजित की गई
1 min readराँची : इस बैठक का मूल उद्देश्य मानदेय को लेकर था और 80हजार महिलाएं रसोईया हैं इन्हें करोना को लेकर झारखंड सरकार नजरअंदाज कर रही है इन महिलाओं को कोई मानदेय नहीं मिलता है और कभी-कभी स्कूलों में साफ सफाई के लिए बुलाया जाता है अगर यह साफ सफाई के लिए नहीं जाती है तो वहां के अध्यापकों के द्वारा धमकाया डराया जाता है और किसी भी तरह का कोई मेहनताना भी नहीं दिया जाता है करोना से बचाव को लेकर इन रसोइयों महिलाओ को किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है हमारे जितने भी रसोईया बहने करोना से मृत्यु हुई है उन बहनों के परिजनों को झारखंड सरकार जो मुआवजा देने की बात कही है उनपरिजनों को उचित मुआवजा दें और ज्यादातर ग्रामीण महिलाये रसोईया है जिनको अभी तक उनका मानदेय नहीं दिया गया है उनको अभी तक का मानदेय और उचित मुआवजा राज्य सरकार दे।