फिलिफिन्स में मारे गए तरणजीत सिंह के याद में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा साहिब में फिलिफिन्स में मारे गए तरणजीत सिंह के याद में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जहां सभी ने काला बिल्ला लगाकर अपनी रोष को जाहिर किया। गौरतलब हो कि तरणजीत सिंह जमशेदपुर का सीतारामडेरा निवासी था और विगत चार वर्षों पूर्व उसने फिलिफिन्स के राजधानी मनिला में अपना वयापार शुरू किया था , और उसका वयापार वहां अच्छा खासा चल रहा था ,
अचानक उसकी हत्या कुछ दिनों पहले मनिला में हुई जिसके बाद से ही देश भर के सिख समाज सहित जमशेदपुर सिख समाज मे उबाल है , उसके याद में मंगलवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया , जहां सभी ने काल बिल्ला लगाकर घटना का विरोध भी किया , वहीं सीजीपीसी के अध्यक्ष एवं मृतक के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से दोषियों पर एफ.आई.आर एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं कड़ी करवाई किये जाने की मांग उठाई है.