November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

राजधानी रांची में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

1 min read

RANCHI : राजधानी के डोरंडा थाना अंतर्गत जमीन से जुड़े युवक अल्ताफ की दिनदहाड़े गोली से हत्या के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत मैं लिया है। जिसमें पूछताछ के दौरान 10 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सनसनीखेज घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि घटना के मास्टरमाइंड 2 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ।लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं ।इनमें से स्कूटी सवार होकर सूट करने वाला युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस के अनुसार हत्थे चढ़े युवक नशे के आदि थे।इनमें राशिद अंसारी,मो चांद उर्फ नाथू, शाहनवाज कुरेशी उर्फ मुर्गी, सैफ अली खान , शहबाज उर्फ कारतूस उर्फ चोंच, मोहम्मद वारिस मोहम्मद राज, राशिद अंसारी ,मिन्हाज अख्तर घटना में शामिल थे। उनके ऊपर 302,120 B,34 IPC और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है ।घटना में इस्तेमाल स्कूटी JHO1CD 7431भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.