हवाई फायरिंग कर रंगदारी का उद्देश्य रखने वाला दो आरोपी गिरफ्तार
1 min readजमशेदपुर : पिछले दिनों हवाई फायरिंग कर रंगदारी का उद्देश्य रखने वाला दो आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने कहा गोली चला रंगदारी मांगने की मंशा थी जिसे गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। को एम जी एम थाना अंतर्गत हिल -भय्यू कलौनी निवासी शुकुमार प्रधान के घर पर मोटरसाइकल सवार दो युवकों ने हवाई फायर कर फरार हो गए थे जहा पुलिस की सक्रियता में गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियो की पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई जहा आरोपी कृष्ण कुमार और रोहित कुमार है जो मानगो के रहने वाले है । जिसने रंगदारी का उद्देश्य को स्वीकार पुलिस को बताया जेल से एक अपराधी का आदेश था जिसमे उनको पैसा भी मिलना था इस कारण गोली चलाई गई । हालांकि पुलिस को घटना स्थान से एक खोखा बरमाद हुई थी मगर अब तक फायरिंग किया गया पिस्टल बरमाद पुलिस नही कर सकी।