कर्तव्य के पथ पर प्रेम कुमार रजक की हुई मृत्यु गार्ड ऑफ ऑनर दिया एसपी ने
1 min readसिमडेगा। सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार रजक की हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। बताया गया कि वे शुक्रवार रात्रि ड्यूटी में थे,इसी दौरान करीब एक बजे उनकी तबियत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि करीब दो वर्षों से वे सिमडेगा थाना में पदस्थापित थे। रजक बोकारो जिला के रहने वाले थे। सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार रात में ही उनके परिजनों तक खबर भिजवा कर सिमडेगा आने की व्यवस्था कर परिजनों को सिमडेगा बुलवाया शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने रजक का पोस्टमार्टम किया । इसके साथ ही पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी ने प्रेम कुमार रजक को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया । एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज में मृतक इंस्पेक्टर रजक के पत्नी व बच्चों से मिलते हुए उन्हें ढांढस बंधाया की जिला पुलिस परिवार उन लोगों के साथ हैं ।आप अपनी समस्या को बेहिचक हमारे साथ साझा करें इस दौरान एसपी की आंखें भी नम हो गई । डॉक्टर तबरेज में रजक के कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार कुशल और लोकप्रिय होने की भूरी भूरी प्रशंसा की ।