नोटिफाइएड पदाधिकारियों और दुकानदारों के बीच हुई तू तू में में
जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत टैंक रोड में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों और दुकानदारों के बीच पार्किंग के विवाद का मामला काफी बढ़ गया , दुकानदारों ने दुकान के सामने पार्किंग शुल्क काटे जाने का विरोध जताया है। गौरतलब हो कि जिला प्रसाशन शहर के विभिन्न इलाकों में पार्किंग ज़ोन बनाया गया है जिसका देख रेख जमशेदपुर अक्षेस करती है , इसी के तहत टैंक रोड में भी पार्किंग का बोर्ड लगाकर पार्किंग लिया जाता है , शनिवार को स्थानीय दुकानदारों ने पार्किंग शुल्क का विरोध किया जहां मौके पर जमशेदपुर अक्षेस की टीम पहुँची और दुकानदारों को समझाने में जुट गई लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नही थे और उन्होंने कहा कि अक्षेस उन्हें उक्त स्थल के पार्किंग स्थल होने का पुख्ता प्रमाण दें , ये हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग एक घंटे तक चला।