निजी स्कूलों द्वारा फीस में बढ़ोतरी किये जाने के ख़िलाफ़ जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत
जमशेदपुर : जमशेदपुर की सामाजिक संस्था शिक्षा एक विकल्प द्वारा कोरोना काल में शहर के निजी स्कूलों द्वारा फीस में बढ़ोतरी किये जाने के ख़िलाफ़ जिला शिक्षा अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए इसपर करवाई की मांग की गई। इस दौरान इन्होंने कहा कि शहर की जुस्को स्कूल द्वारा कोरोना काल मे स्कूल फीस में बेतहासा व्रिद्धि कर दी गई है , जबकि सरकारी निर्दर्श के तहत इस काल मे किसी भी स्कूल को फीस नही बढ़ाना है , संस्था के लोगों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने मनमाना रुक इख्तियार करते हुए बेतहासा व्रद्धि की है जिससे अभिभावक त्रस्त है , इस मामले पर करवाई की मांग संस्था के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधीक्षक से की है।