पेट्रोल, डीजल व गैस के कीमतों में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर : देश मे लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस के कीमतों में वृद्धि के ख़िलाफ़ देश भर में कांग्रेस आंदोलनरत है , इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के तमाम प्रखंडों में विरोध रैली निकाली गई।
इस दौरान कांग्रेसियों ने साइकल में रैली निकाली और तमाम प्रखंड इलाकों में घूम घूम कर जनता को जागरूक किया , वहीं रिक्शा पर बाइक और गैस सिलिंडर लादकर बढ़ते कीमतों के विरोध जताया , इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय खाँ , प्रदेश कांग्रेस नेता दिबेश राज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता विरोध रैली में शामिल हुए , इस दौरान इन्होंने कहा कि देश मे पेट्रोलियम पदार्थों की किमतीं लगातार बढ़ रही है और आम जनता त्रस्त हो चुकी है , केंद्र सरकार केवल मनमाने तरीके से अपने निजी स्वार्थ को साधने हेतु महँगाई को बढ़ा रही है , और कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करते हुए जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है , ताकि केंद्र सरकार की आंख खुले और जनता को महँगाई से मुक्ति मिले।