शराब माफियो के कमर पर पुलिस का प्रहार
1 min readJAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सुंदरनगर थाना अंतर्गत गोटागोड़ा में 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके पर घटनास्थल पर रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया एवं आपूर्ति हेतु तैयार शराब बरामद कर जब्त किया गया। जहा अन्य छापामारी में परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह एवं सोपोडेरा, गोविंदपुर थाना अंतर्गत सेरेंगबेडा, सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा तथा उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर बिक्री हेतु रखा गया अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबित जावा महुआ:- 5000 kg और
महुआ शराब-120 लीटर किया नष्ट.