34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के अभियुक्त आरके आनंद की अग्रिम जमानत पर एसीबी के विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई
राँची: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के अभियुक्त आरके आनंद की अग्रिम जमानत पर एसीबी के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में एसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। सुनवाई के दौरान प्रार्थी आरके आनंद की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं है। उन्होंने ने ही टेंडर में हो रही गड़बड़ी शिकायत की थी, लेकिन उन्हें ही आरोपी बना दिया गया है। उनका नाम प्राथमिकी में बाद में जोड़ा गया है। इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके बाद अदालत ने एसीबी से इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। 31 जुलाई से पहले ही एसीबी को जवाब दाखिल करनी है। बता दें कि आरके आनंद ने याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत मांगी है। इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट से आरके आनंद की याचिका खारिज हो चुकी है।