बिहारः डूबने से गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत
1 min readगोपालगंजः जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा भोरे थाने के अमहीं मिश्र में हुआ. यहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, उचकागांव थाने के गुरमा गांव से होकर गुजरने वाली दाहा नदी में एक अधेड़ जगदीश बिंद की डूबने से मौत हो गई. वह शौच करने के लिए गया था, पैर फिसलने से नदी में डूब गया. तीसरी घटना सदर प्रखंड के जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव की है. पैर फिसलने से पोखर में डूबने से गर्भवती महिला की मौत हो गई है. तीन अलग-अलग हुई घटनाओं के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. अलग-अलग हादसे में एक ही दिन तीन लोगों की डूबकर मौत होने के बाद जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन की ओर से अपील कर कहा गया है कि आसपास में बने गड्ढे व पोखर में जाने से बचें. बच्चों पर अभिभावक विशेष ध्यान रखें. नहर, तालाब व नदी में बच्चों को नहाने के लिए नहीं भेजें. बता दें कि कई नदियों में बरसात से पानी बढ़ा है और गड्ढों में भी पानी भर गया है.