गोपालगंजः चकमा देकर फरार हुआ शराब माफिया
1 min readगोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शराब के मामले में गिरफ्तार एक माफिया रविवार को थाना के हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर अब पुलिस के हाथ-पांव फुलने लगे हैं. यह घटना बैकुंठपुर थाने की है. फरार शराब धंधेबाज के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शनिवार की शाम ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार बताया जाता है कि गोपालगंज के पुलिस कप्तान आनंद कुमार के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस शराब के फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने शराब के मामले में फरार धंधेबाज रेवतिथ गांव के रहने वाले अवधेश साह को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया था. इसके बाद रविवार को वह फरार हो गया.