रामगढ़ कांग्रेस विधायक की दबंगई
1 min readरामगढ़ : रामगढ़ जिले के कांग्रेस विधायक ममता देवी आए दिन सुर्खियों में रहती है। अमूमन जिला प्रशासन के अधिकारियों को कटघरे में लेकर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस विधायक ममता देवी पर आरोप है कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीसीएल क्वार्टर पर जबरन उनके द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि उस ccl आवास मे पहले से होमगार्ड की महिला जवान रहती है और फिलहाल यह आवास सीसीएल द्वारा विधायक को एलॉट भी नही किया गया है रसा कसी के बीच आरोप प्रत्यऱोप का सिलसिला जारी हैरामगढ़ जिले के रजरप्पा सीसीएस आवास में कांग्रेस विधायक ममता देवी की दबंगई चर्चा में है तो वहीं दूसरी तरफ सीसीएल में कार्यरत महिला होमगार्ड जवानों की बेबसी भी देखने को मिल रही है घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजरप्पा सीसीएल के इस आवास में पिछले कई महीनों से सीसीएल में ही कार्यरत महिला होमगार्ड जवान रहती है लगभग 6 की संख्या में यहाँ महिलाएं कर्मी कई महीनों से रह रही थी।
महिला कर्मी का कहना है कि जब वह ड्यूटी पर गई तो कांग्रेस विधयक ममता देवी के कार्यकर्ता वहाँ पहुच एक कमरे में समान रख ताला जड़ दिया और आवास के बाहर गेट पर विधायक आवास लिख दिया गया जिसकी लिखित शिकायत उन्हें रजरप्पा थाने में भी की है। हालांकि मीडिया से बात करने के दौरान कांग्रेस रामगढ़ विधायक ममता देवी का कहना है कि सीसीएल से यह आवास उनके नाम पर अलॉट हुआ है कि नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन इस बाबत उन्होंने रजरप्पा जीएम को एक पत्र जरूर लिखा था और उनके द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया था कि जब भी आवास खाली होगा उनको अलॉट किया जाएगा ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर विधायक ममता देवी को इतनी आपाधापी क्यों लगी है फिलहाल आवास के अंदर महिला होमगार्ड के जवान हैं और आवास के बाहर ममता देवी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटी है अब इस दबंगई में जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि एक विधायक का इस तरह से आवास पर कब्जा होना कई सवालों को जन्म दे रहा है।