भाजयुमों बारीडीह मंडल ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मोत्सव
1 min readजमशेदपुर : जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजयुमो बारीडीह मंडल के अध्यक्ष #कंचन दत्ता के नेतृत्व में बागुनगर TOP मैदान शिव मंदिर के सामने वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर मे मुख्य रूप से अनुसूचित जन जाति के प्रदेश प्रवक्ता बड़े भाई काजू सांडिल, भाजपा नेता सुशांत पांडा, महामंत्री निर्मल सिंह, भाजपा नेता जीवन साहू ,देवानंद झा,अरुण तिवारी,मनोज तिवारी, नीरज मिश्रा,टिंकू महिला शक्ति के रूप में मीरा झा, विस्वजीत एवं सभी युवा साथी सम्मिलित हुए।