28 डाॅक्टरों ने कैक काटकर नेशनल डॉक्टर डे मनाया
1 min readसरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसवां के मगध सम्राट अस्पताल के संचालक डाॅ ज्योति सहीत सरायकेला सदर, आदित्यपुर औैर गम्हरिया सीएससी में कुल 28 डाॅक्टरों ने कैक काटकर नेशनल डॉक्टर डे मनाया। यह खास दिन समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए है. अपने देश में डॉक्टर को इंसान के रूप में भगवान की तरह देखा जाता है. डॉक्टर्स डे देश के डॉक्टरों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। केंद्र सरकार ने 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की घोषणा की थी इस दिवस पर आज सरायकेला -खरसवां के मगध सम्राट अस्पताल के तत्वाधन में वृहत् रूप से डाॅक्टर डे पर कैक काट कर संस्थान ने मेमन्टो देकर डाॅक्टरों को संम्मानति किया । वहां डाॅ योगेश्वर मुर्मू ने जिले के सभी डाॅक्टरों को डाॅक्टरस् डे के उपलक्ष्य पर बधाई दी और कहा की जहां देश के जवान वन्दुक लेकर देख की सेवा करते है। वही डाॅक्टर बीन हथियार से लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। जहां इस कोरोना महामारी में लोग परेशन है सरकार डाॅक्टर को एक सुरक्षा प्रहरी माना है । वही डाॅ योगेश्वर मुर्मू ने आम लोगों से अपील किया की आप हमें सहयोग करे इस संकट का निदान करेगें।