भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा
राँची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक,चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि शामिल हुए साथ ही प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया भी शामिल हुए। जहां मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई साथ ही पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई।