आरपीएफ ने 5 शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
राँची: आरपीएफ ने पांच शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है । इनका गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था। ये चलती ट्रेन से यात्रियों से मोबाइल की छिनतई किया करते थे। लगातार इससे जुड़ी शिकायतें भी मिल रही थी।टीम गठित कर मोहम्मद वसीम, मो हुसैन, इम्तियाज़, फयूम मंसूरी, इरफान अंसारी को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से चोर गिरोह को धर दबोचा गया है। पांचो चोर राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र का हैं। रेल यात्रियों से यह चोर गिरोह मोबाइल चुराने के अलावे छीना झपटी भी किया करता था। राँची से लेकर धनबाद तक यह गिरोह सक्रिय था। जैसे ही ट्रैन खुलती थी ये यात्रियों के पीछे लग जाते थे। गिरफ्तारी के बाद से चोरी के वारदातों मे संभवत कमी आएगी।